Chhatrasal web series MX Player Download -
छत्रसाल वेब सीरीज MX Player की एक भारतीय वेब सीरीज है। छत्रसाल वेब सीरीज 29 जुलाई 2021 को MX Player की वेबसाइट और आधिकारिक ऐप उपलब्ध होगी। छत्रसाल वेब सीरीज में भारतीय इतिहास के महान योद्धा छत्रसाल के जीवन पर आधारित है।
बॉलीवुड के सीनियर कलाकर आशुतोष राणा ने इसमें क्रूर शासक औरंगजेब का किरदार किया है।
श्री कृष्ण प्रणामी निजानंद संप्रदाय एवं प्रणामी समाज के महान योद्धा एवं वाणी प्रचारक महाराजा छत्रसाल जी के जीवन पर बनाई गई छत्रसाल वेब सीरीज MX Player पर रिलीज हो रही है ।
इस बारे में श्री प्राणनाथ जी मंदिर फाजिल्का के प्रवक्ता अमृत सचदेवा ने बताया कि देश के इस महान योद्धा जिन्हें पूर्ण ब्रह्म परमात्मा की पहचान हुई।
ऐसे महाराजा छत्रसाल की वेब सीरीज के एपीसोड देखने के साथ साथ जो दर्शक इस वेबसीरिज को अपने टीवी / एलईडी पर देखना चाहते हैं , उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा , आगामी 2 से 3 दिन में इसके ऑप्शंस भी मिल जाएंगी।
पूरी छत्रसाल वेब सीरीज एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध होगी , चाहें तो लगातार 40 घंटे लगातार देख लें या अपनी सुविधानुसार देखें । छत्रसाल वेब सीरीज 5 साल तक MX Player उपलब्ध रहेगी ।
छत्रसाल वेब सीरीज के जरिये देशवासी महाराजा छत्रसाल जी के जीवन चरित्र को जान सकेंगे । छत्रसाल वेब सीरीज में वैभवी शांडिल्य, जितिन गुलाटी श्रृंखला के प्रमुख कलाकार हैं।
छत्रसाल वेब सीरीज कास्ट (एमएक्स प्लेयर) -
• जितिन गुलाटी
• जसविंदर गार्डनर
• वैभवी शांडिल्य
• अनुष्का लुहार
• पियाली मुन्सी
• अमित लेखवानी
• रुद्र सोनिक
• आशुतोष राणा
• मनीष वाधवा
Style:- एक्शन, वॉर, थ्रिलर
रिलीज की तारीख: 29 जुलाई 2021
भाषा: हिंदी
प्लेटफार्म: एमएक्स प्लेयर
Chhatrasal web series MX Player trailer -
Click & Download - Mx Player